असामाजिक तत्वों से छुड़ाई गई जमीनों पर पुनः कब्जे की होगी जांच

0
105

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से मिलकर उन्हें आसामाजिक तत्वों से छुड़ाई गई जमीन पर कब्जा करने की बात से अवगत कराया। जिस पर मंडलायुक्त ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच बैठा दी। साथ ही आश्वस्त किया कि माफिया की कोई भी जमीन छुड़ाई गई है उस पर पुनः कब्जा करने वाला बचेगा नहीं।

मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक संस्थापक वीरेंद्र पाठक की अगुवाई में अध्यक्ष दिनेश तिवारी के साथ प्रतिनिधिमंडल मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से उनके कार्यालय में भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा। उन्हें अवगत कराया कि किस तरह अराजक तत्व भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया की आड़ में असामाजिक तत्व गठजोड़ कर माफिया से छुड़ाई गई जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि करेली गौसनगर 12 मार्किट के पास जमीन जिसे 2023 में छुड़ाया गया था उस पर आसामाजिक तत्वों ने कब्जा कर अपना नाम लिख दिया।

बाद में खबर चलने के बाद नाम को मिटा दिया गया, किंतु कब्जा अभी भी उसका बरकरार है। कुछ लोग भ्रष्ट पुलिस वालों के साथ मिलकर पत्रकार के खिलाफ झूठी शिकायतें कर रहे हैं। मंडलायुक्त के साथ उपायुक्त पुष्पराज सिंह ने भी सारी बातें सुनी और इस पर कार्यवाही का निर्देश दिया। दोनों अधिकारी इस बात से हतप्रभ थे कि किस तरह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत आसामाजिक तत्व कार्य कर रहे हैं। इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की गई।

मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि मीडिया की आड़ में तथाकथित आसामाजिक तत्व बिना नाम की मीडिया कर्मियों के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। जिस पर पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। इस सम्बंध में भी उन्होंने कार्यवाही का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान साथ में संदीप तिवारी, राजेन्द्र गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, राजेश मिश्रा, शम्स ताज, शैलेश कुमार यादव, सैय्यद मोहम्मद आमिर, आरव भारद्वाज, पंकज शुक्ला, धीरज कुमार, विकास मिश्रा, शिशिर गुप्ता, गगन सिंह, आयुष श्रीवास्तव, शकील खान, पवन उपाध्याय, मंगला तिवारी सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here