नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू राष्ट्रीय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। उन्होंने एक हैंडल पर कहा है सभी प्रभावितों की मदद की जा रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर नजर रख रहे हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एक्स पर लिखा है, “टी1 दिल्ली हवाईअड्डे पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह तेज बरसात के बीच पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इसके चपेट में आई तीन गाड़ियां मलबे में दब गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।