Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeGeneralटाटानगर से होकर चलने वाली कई ट्रेनें 29 जून से आठ जुलाई...

टाटानगर से होकर चलने वाली कई ट्रेनें 29 जून से आठ जुलाई तक रद्द रहेगा

दक्षिण पूर्वी रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल क्षेत्र में विकास कार्य के कारण कई ट्रेन के परिचलन को रद्द किया गया है। जबकि कई ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है। इसमें टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी, इसे लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत दक्षिण पूर्वी रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल मे हावड़ा खड़गपुर रूट में कई ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया है,जिसके कारण हावड़ा खड़गपुर प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर 60 ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया, जबकि कई ट्रेन के रूट में बदलाव किए गए हैं।

रेल यात्रियों को आगामी 29 जून से आठ जुलाई तक यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन भी रद्द किये गए हैं। इसमें टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेन शामिल है, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया किया जाना है। इस कारण खड़गपुर मंडल के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। यह कार्य 29 जून से आठ जुलाई तक चलेगा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली करीब 60 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कईयों का रूट बदला गया है।

रद्द की गई ट्रेन

-22202 पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस छह जुलाई को रद्द रहेगी। 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी

-12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस छह जुलाई को रद्द रहेगी। 12102 शालीमार-एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस आठ जुलाई को रद्द रहेगी।

-12888 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस सात जुलाई को रद्द रहेगी। 12887 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस सात जुलाई को रद्द रहेगी।

-20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस सात जुलाई को रद्द रहेगी। 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी।

-22841 संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस आठ जुलाई को रद्द रहेगी। 22842 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस दस जुलाई को रद्द रहेगी।

इन ट्रेन के रूट को बदला गया है

– छह जुलाई को शुरू होने वाली 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

-सात जुलाई को शुरू होने वाली 22305 एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

-आठ जुलाई को शुरू होने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

इन ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं

– एक जुलाई को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी।

-दो जुलाई को शुरू होने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी।

-30 जून को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी।

-38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से एक जुलाई को शुरू होने वाली 06.45 बजे रवाना होगी।

-12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एक जुलाई को शुरू होकर सात बजे हावड़ा से रवाना होगी।

-22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस एक जुलाई को शुरू होकर 07.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular