करोड़ो खर्च करने के बाद भी धोख बनी खड़ी नगर पंचायत सुमेरपुर की स्ट्रीट लाइटे

0
234

अवधानामा संवाददाता

सुमेरपुर – कस्बा सुमेरपुर मे नगर पंचायत द्वारा प्रमुख मार्ग या चौरहो पर रात्रि मे प्रकश के लिये वर्तमान चेयर मेन ने स्ट्रीट लाइटे लगवायी थी ये स्ट्रीट लाइटे इतनी घटिया किस्म की खरीदी गयी है कि कस्बा मे एक दो बडी स्ट्रीट लाइटे खराब पड़ी रहती है जब की ये बड़ी स्ट्रीट लाइट इतनी घटिया कम्पनी से खरीदी गयी है कि खराब होने के बाद भी स्ट्रीट लाइटे सुधारी नही जाती है नगर पंचायत के विधुत विभाग मे रखे ठेके कर्मी को ही ये लाइटे सुधरने पड़ती है जब की इन बड़ी स्ट्रीट लाइटो की क्या गंरटी व वरंटी है इसकी किसी को जानकारी नही है अभी इमिलिया और चाँद थोक को मिलाने वाला रपटा के पास चौरहा पर बड़ी स्ट्रीट लाइट नगर पंचायत द्वारा लगवायी गयी थी परन्तु जब से स्ट्रीट लाइट लगी है कई बार खराब हो चुकी है और अभी भी खराब पड़ी है जब की ये रपटा कस्बा के चार वार्ड को जोड़ता है जिसमे वार्ड न 12 व 6 जो चांद थोक मे आते है इसी प्रकार रपटा से करोड़न नाला पार करते ही थोक इमिलिया के वार्ड न 2 व 9 लगने लगता है और थोक इमिलिया के दोनो वार्ड से प्रति दिन सैकड़ो लोग प्रति दिन रात के अंधेरे मे या तो बाजार से आते है या ट्रेन से यात्रा करके घर लौटते है और वहां पर मात्र एक ही बड़ी स्ट्रीट लाइट लगी है वो भी कई हफ्ते से खराब पड़ी है कस्बे के कुछ सामाजिक कार्यकताओ ने नगर पंचायत से जन सूचना अधिकार अधि नियम से सूचना मांगी थी कि ये बड़ी स्ट्रीट लाइट कितने लगत से खरीदी गयी है और किस कम्पनी की है और इनको लगाने वाली फर्म या ठेकेदार का नाम मगर ईओ की उदा सीनता और हठ धर्मी से अभी तक याची को इस सम्बंध मे कोई सूचना उपलब्ध नही हो सकी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here