अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गड्ढे में गिरी, एक की मौत

0
274

अवधनामा संवाददाता

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के दादोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई हादसा

कुशीनगर। कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र के दादोंपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को हुंडई कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। इसमें सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के दांदोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरी हुंडई कार में सवार रेहाना खातून पत्नी अब्दुल मजीद ग्राम देवरिया बनखंडी स्थान थाना रविंद्र नगर उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो गई। कुतुबुद्दीन अंसारी पुत्र अब्दुल रहीम ग्राम टिकर परसौनी थाना चौक जनपद महाराजगंज और जैनब पुत्री अब्दुल मजीद उम्र 17 वर्ष, हबीबा पुत्री अब्दुल मजीद उम्र 15 वर्ष, आरिफ पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 8 वर्ष, आसिफ पुत्र मजीद उम्र 10 वर्ष, आरिल पुत्र मजीद उम्र 12 वर्ष निवासीगण देवरिया बालखंडी स्थान थाना रविंद्र नगर कुशीनगर को गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पीएम हाउस भिजवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here