डीडीयू से संत कबीर नगर लोकसभा के खजनी विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

0
528

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर । 62 संत कबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय कुमार मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक /जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा जिला परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
बता दें कि 62 संत कबीर नगर लोक सभा के 325 खजनी विधानसभा गोरखपुर जनपद में पड़ता है जिसकी पोलिंग पार्टियों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से 291 मतदान केंद्रों पर बने 407 बूथ के लिए 1628 पोलिंग कर्मचारी को 86 बस से रवाना किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 50 छोटी गाड़ियों से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोई भी कर्मचारी बाइक और अपने निजी वाहन का प्रयोग न करें वह प्रसाशन द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है उससे ही संबंधित बूथों पर जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी छ थानों की फोर्स के अलावा दो सहायक पुलिस अधीक्षक चार सीओ 2036 पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर उप निरीक्षक होमगार्ड की तैनाती की गई है। 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में 389352 मतदाताओ में 210281 पुरुष 179056 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। खजनी विधानसभा को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 291 मतदान केंद्र पर सकुशल मतदान कराने का दायित्व निभाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here