मानक के विपरीत हो रहा नाला निर्माण कार्य

0
484

अवधनामा संवाददाता

आरसीसी की जगह पुराने ईंटो से हो रहा निर्माण

अयोध्या । रुदौली नगर के अशफाक उल्ला खान वार्ड (घोसियाना) मोहल्ले में हो रहे नाला निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा पुराने ईंटो से नाला निर्माण कर के अनियमितता बरती जा रही है एवं नाले की खोदाई करने के बाद 6 दिनों से मलबा न उठने के कारण रास्ता जाम हो गया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्ले वासियों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नाला निर्माण में पुरानी ईंटो के साथ घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।खुदाई के दौरान निकले पुराने मलबे के ईंटो को उसी नाला निर्माण में समाहित किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि नाला निर्माण कार्य आरसीसी मानक में पास हुआ है जबकि निर्माण से हो रहा,स्थानीय निवासी मो अफजाल, सिरताज आदि ने बताया कि 6 दिनों से रास्ता जाम होने के कारण महिलाओं बच्चो, बुजुर्गो सहित सभी को भरी परेशानी हो रही ठेकेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।भाजपा नेता नवनीत रस्तोगी ने नाले निर्माण में पुरानी ईंटो व घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करके नाला निर्माण में बरती जा रही अनियमितताओं की शिकायत रुदौली विधायक रामचंद्र यादव एवं नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से की है। इस बाबत और अभियंता लाल मणि ने बताया कि यदि पुरानी ईंटों का प्रयोग हो रहा है तो गलत हो रहा है उन्हें ईंटों को हटवा कर पुनः नया हितों का प्रयोग करवाया जाएगा। मामले में अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि मौके पर अवर अभियंता को भेजा जा रहा है मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वही नाला निर्माण कार्य को मानक के अनुसार कराया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here