Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में 66 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक केस, केवल 10 महिलाएं ही लड़ रही हैं इस चरण में चुनाव

0
115

यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के 13 में से पांच भाजपा के 10 में से तीन सपा के नौ में से सात कांग्रेस के चार में से दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बहुजन समाज पार्टी के पांच भाजपा के एक सपा के छह कांग्रेस के दो उम्मीदवारों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में केवल 10 महिलाएं चुनावी मैदान में उतरी हैं। अभी तक के छह चरणों के मुकाबले सातवें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे कम है। वहीं सातवें चरण का चुनाव लड़ रहे 144 उम्मीदवारों में से 36 पर आपराधिक व 30 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 22 आपराधिक मामले बसपा की टिकट पर बलिया से चुनाव लड़ रहे लल्लन सिंह यादव पर दर्ज हैं, जबकि वाराणसी से चुनाव लड़ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर 18 और कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्या पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के 13 में से पांच, भाजपा के 10 में से तीन, सपा के नौ में से सात, कांग्रेस के चार में से दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बहुजन समाज पार्टी के पांच, भाजपा के एक, सपा के छह, कांग्रेस के दो उम्मीदवारों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजीव राय सबसे अमीर तो राम प्रसाद सबसे गरीब

सातवें चरण में 55 करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 10 में से 10, सपा नौ में नौ, कांग्रेस के चार में चार, बसपा के 13 में से सात, अपना दल (सोनेलाल) के दो में से दो, अपना दल (कमेरावादी) के दो में से दो उम्मीदवार करोड़पति हैं। घोसी से सपा प्रत्याशी राजीव राय सबसे अमीर हैं। इनकी संपत्ति लगभग 49 करोड़ के है। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी फिल्म अभिनेता रवि किशन (रवीन्द्र शुक्ला) की संपत्ति 43 करोड़ है।

तीसरे नंबर पर महाराजगंज से भाजपा उम्मीदवार पंकज चौधरी हैं, जिनकी संपत्ति 41 करोड़ है। सबसे गरीब उम्मीदवारों में गोरखपुर से अल हिंद पार्टी से चुनाव लड़ रहे राम प्रसाद की कुल संपत्ति 25 हजार रुपये है। दूसरे नंबर पर चंदौली से निर्दलीय संतोष कुमार की संपत्ति 38 हजार और तीसरे नंबर पर महाराजगंज से निर्दलीय रामप्रीत की संपत्ति 50 हजार रुपये है।

82 स्नातक उम्मीदवार

144 में से 54 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पांचवीं और 12वीं के बीच है, जबकि 82 स्नातक और इससे ज्यादा पढ़े हैं। तीन उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। चार उम्मीदवार साक्षर हैं।

61 से 80 वर्ष के 28 उम्मीदवार

सातवें चरण में 25 से 40 आयु वर्ष के बीच के 47 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि 41 से 60 आयु वर्ष के 69 उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं 28 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here