अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच हेतु कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय में प्रथम निरीक्षण मंगलवार को व्यय प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर/बैंक रजिस्टर/नगद रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। साथ में वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा भी उपस्थित रहे। प्रत्येक अभ्यर्थी अथवा उसके अधिकृत निर्वाचन एजेंट के माध्यम से लेखा टीम/सहा. व्यय प्रेक्षक/व्यय प्रेक्षक के सामने अपने व्यय रजिस्टर एवं मूल बिल/वाउचर के साथ प्रस्तुत हुए।
निरीक्षण के प्रथम कुल 09 प्रत्याशियों में से 08 प्रत्याशी/अधिकृत एजेंट अपने व्यय विवरण की जांच हेतु उपस्थित हुए। एक निर्दलीय प्रत्याशी अमीय उपाध्याय उपस्थित नही हुए। उक्त के अतिरिक्त अपने आपराधिक पृष्ठभूमि से संबंधित विवरण 3 बार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए। व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं को समझाया कि प्रतिदिन किए जाने वाले निर्वाचन खर्चों को दिए गए व्यय रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें। खर्च किए गए विविध मदो को निर्धारित स्थल पर अंकित करें। द्वितीय 25 मई को तथा तृतीय 29 मई को व्यय रजिस्टर की जॉच कराने हेतु कोषागार कार्यालय में आकर निरीक्षण करा सकते हैं। व्यय प्रभारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि दिए गए रेट सूची के अनुसार प्रयोग किए जा रहे विभिन्न सामग्री/वस्तुओं का मूल्य व्यय रजिस्टर में अंकित करें ताकि प्रत्याशी द्वारा व्यय रजिस्टर व व्यय निर्वाचन टीम द्वारा बनाए गए शैडो रजिस्टर में खर्चो के मिलान में समानता दिखे और भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्यों प्रलोभन मुक्त निर्वाचन को सूचिता के साथ साकार किया जा सके।
वेयर हाउस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा वेयरहाउस में द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद एलॉटेड बूथ वार ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों के वर्गीकरण के कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सभी कार्यरत कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए। कहा की बुथवार सभी मशीनों में स्टीकर लगाकर उसका बूथ नंबर भी लिखे। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो. जफर, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभावार रामकोला, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, हाटा, तहसीलदार कसया, आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।