यमन पर सऊदी युद्धक विमानों ने 48 घंटों में 150 से अधिक बार की बमबारी

0
198

सऊदी अरब गठबंधन ने यमन पर गत 48 घंटों के दौरान भारी बमबारी की है। यमनी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने देश के उत्तरी भाग पर व्यापक रूप से बमबारी की है।

यहया सरी ने बताया है कि सऊदी गठबंधन के विमानों ने गत 48 घंटों के दौरान ” सादा” और ” हिज्जा” प्रान्तों पर 150 बार से अधिक बमबारी की है जिसके दौरान दसियों आम नागरिक मारे गये और घायल हुए।सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन पर हमले आरंभ किये जो अब तक जारी हैं।यमन पर सऊदी अरब और उसके घटकों के हमलों में अब तक 16 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और दसियों हज़ार घायल हुए हैं।सऊदी हमले की वजह से बेहद गरीब अरब देश में भुखमरी फैल गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here