मौलाना कल्बे जवाद और मौलाना हसनैन बकाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की

0
139

लखनऊ : मौलाना कल्बे जवाद और मौलाना हसनैन बकाई ने आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के आरक्षण और वक़्फ़ मामले समेत कई मुद्दों पर बात की इंडिया मुस्लिम परसनल ला बोर्ड के उपाध्यक्षक डॉ कल्बे सादिक़ के पिछले दिनों बाबरी मस्जिद की ज़मीन मंदिर निर्माण के लिए देने के बयान के बाद आज मौलाना कल्बे जवाद  की स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है हालाँकि हाई कोर्ट में मौलाना कल्बे जवाद ने मस्जिद के पक्ष में बयान दिया था आज इस संबंध में उनकी चर्चा की खबर रही लेकिन कहीं से पुष्टि नहीं हुई।   मुलाक़ात में भाजपा नेता और इमामबाड़ा गुफरानामाब में अशरे मजालिस के नाज़िम अमील शमसी भी मौजूद थे।

मौलाना कल्बे जवाद के साथ गए सफीपुर उन्नाव स्थित खानकाहे बक़ाईया के मौलाना हसनैन बक़ाई ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष से नजफ़ की फ्लाइट दुबारा शुरू कराने , अल्पसंख्यकों के आरक्षण , वक़्फ़ और हुसैनाबाद ट्रस्ट में फैले भ्र्ष्टाचार को लेकर चर्चा हुई उन्होने बताया कीं स्वतंत्र देव सिंह ने भरोसा दिलाया की वह उनकी समस्याओं से सरकार को अवगत करते हुए उचित कार्रवाई के लिए कहेंगे।  मौलाना हसनैन बकाई ने बताया कि मौजूदा सरकार से मुसलमानों को बहुत उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार बाबरी मस्जिद के आने वाले फैसले के बाद माहौळ शांत बना रखने के लिए भी चर्चा हुई। ;

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here