श्रीहनुमान जयन्ती पर होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

0
108

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक आम सभा हनुमान जयंती महोत्सव के संबंध में तुवन मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी दुर्गाप्रसाद पाठक ने की। बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मानने का निर्णय लिया गया। सात दिवसीय कार्यक्रम मानने का निर्णय लिया गया। 22 अप्रैल दिन सोमवार को रात्रि 8 बजे से श्रीसुंदर काण्ड, 23 अप्रैल दिन मंगलवार को भव्य श्रृंगार दर्शन, हवन पूजन व प्रसाद वितरण, सुबह 7 बजे से आरंभ होगे एवं विशाल शोभायात्रा सांय 4.30 बजे से तुवन मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर सदर काटा, पानी की टंकी, रावरपुरा, सुभाषपुरा, चौबयाना, नदीपुरा, आजाद चौक, वीर सावरकर चौक होते हुए तुवन मंदिर पर संपन्न होगी। इसमें ललितपुर के प्रमुख अखाड़े श्रीहनुमान दल अखाड़ा, श्रीभारत सेवा मंडल व्यामशाला, श्रीकंचन व्यामशाला, श्रीआजाद व्यामशाला, श्रीलवकुश व्यामशाला, श्रीकौशल किशोर व्यामशाला, श्रीदुश्मन फटकार व्यामशाला, श्रीरामराजा व्यामशाला, श्रीहनुमान धारा व्यामशाला, श्रीविष्णुपुरा गुरुकुल, श्रीसंकट मोचन व्यामशाला, श्रीमहाकाल अखाड़ा, श्रीमहाकाल संस्थान आदि की भी सहभगिता रहेगी। 24 अप्रैल बुधवार व 25 अप्रैल गुरुवार को संगीतमय रामायण पाठ (अखंड रामायण) पाठ, 26 अप्रैल शुक्रवार व 27 अप्रैल शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों का नृत्य एवं गायन 28 अप्रैल रविवार को श्रीसत्यनारायण कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी, आदित्य नारायण तिवारी, गोविंदनारायण सक्सेना, प्रदीप चौबे, विलास पटैरिया, शिव मोहन रिछारिया, सुबोध गोस्वामी, राजेश दुबे एड., प्रभाकर शर्मा, संदीप तिवारी, बब्बूराजा, डा.दीपक चौबे, पवन शास्त्री, जगदीश पाठक, राजीव सुडेले, श्यामाकांत चौबे, हरविंदर सिंह सलूजा, अमित तिवारी, राजेश दुबे, राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, शिवकुमार शर्मा, मुन्नालाला त्यागी, महेश श्रीवास्तव, तेजस श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा, बिहारीलाल पंथ, दुर्गाप्रसाद श्रीवास्तव, कैलाश नारायण पुरोहित, राकेश कुशवाहा, कृष्णकांत तिवारी, राजाराम तिवारी, हरपाल चंदेल, राजकुमार यादव, अंकित सुडेले, राजीव चौबे, अमित मैलवारा, जयप्रकाशचौबे, शरद सोनी, रामकुमार पाठक, कृष्णबिहारी मिश्रा, अरविद संज्ञा, रज्जन चतुर्वेदी, बृजेश दुबे, मनोहर लाल, पप्पू विश्वकर्मा, वैभव गुप्ता, आदर्श रावत, सेवक गोस्वामी, काशीराम नायक, सजल पचौरी, अमित कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया व आभार समिति अध्यक्ष पं. बृजेश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here