अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। नीलकण्ठ लॉ एसोशियेट कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पाठक एड. की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राघवेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता बृजेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी स्व.श्री सुंदर सिंह चौहान सेवानिवृत्ति अमीन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। अधिवक्ताओं ने दिगंवत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर शेरसिंह यादव एड., रामनरेश दुबे एड., रविंद्र घोष एड., अभिषेक उपाध्याय एड., प्रसन्न कौशिक एड., स्वतंत्र व्यास एड., मुकेश लोधी एड., शशिकांत लोधी एड., दीपक राजपूत एड., अजय राजपूत एड., आकाश झा एड., विशाल चौहान एड., अक्षय गौतम एड., पीएलबी बलराम कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा आदि मौजूद रहे। वहीं शहर के मोहल्ला आजादपुरा रिसाला मंदिर के सामने रहने वाले राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के पूज्यनीय पिताजी श्री सुन्दर सिंह चौहान सेवानिवृत्त संग्रह अमीन का रविवार सुबह हृदयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन होने की खबर शहर में लगते ही शोक लहर दौड़ गयी। शहर के समाजसेवियों, राजनेताओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों ने सेवानिवृत्त संग्रह अमीन श्री सुन्दर सिंह चौहान के आकस्मिक निधन को समाज की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुये गहरा शोक व्यक्त किया। इधर नवभारत कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राहुल जैन की अध्यक्षता में किया गया। सभा में राघवेन्द्र सिंह चौहान, अधिवक्ता ब्रजेन्द्र सिंह चौहान व गौरैया बचाओ अभियान के अध्यक्ष, पर्यावरणविद्, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड. के पूज्यनीय पिताजी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। सभा में मौजूद सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामनायें। इस दौरान पत्रकार दर्शन जैन, अमित लखेरा, अतिशय जैन के अलावा अनेकों पत्रकार साथी मौजूद रहे।