अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद के निर्देशन एवं एसीएमओ डा.आशीष अग्निहोत्री की अध्यक्षता में नो स्मोकिंग-डे के अवसर धूम्रपान से होने वाली वाली गम्भीर बीमारियों/हानियों के बारे में जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु कार्यालय सभागार में जिले के समस्त स्वयं सेवी संस्था एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों व कार्यालय स्टाफ के मध्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री द्वारा बताया गया कि धूम्रपान प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हानिकारक है। सलाहकार डा.रूद्रप्रताप सिंह बुन्देला ने पॉवर प्रजेन्टशन के द्वारा उपस्थित सभी को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों एवं उसकी हानियों के बारे में बताया गया। नोडल अधिकारी एन.एच.एम. डा.अमित तिवारी ने सभी को बताया कि तम्बाकू धीमा जहर है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है और हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देता है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्रिपाठी ने कोटपा 2003 में वर्णित प्राविधानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर जुर्माना किये जाने के बारे में सभी को जानकारी देते हुये बताया किया तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है। साईकोलॉजिस्ट मंजूलता यादव द्वारा उपस्थित सभी को बताया गया कि तम्बाकू का सेवन बन्द करना ज्यादा कठिन नहीं है जो भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन छोडना चाहता है वह जिला चिकित्सालय ललितपुर के एन.सी.डी. क्लीनिक के कमरा नं0 4 में सम्पर्क करें, जहां पर उचित परामर्श लेकर तम्बाकू का सेवन छोड सकते है। नोडल अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा तम्बाकू का सेवन न करने हेतु हस्ताक्षर किये गये। इस दौरान उप सीएमओ डा.आर.एन. सोनी, प्रशासनिक अधिकारी डा.हेमन्त सिंह, डा.देशराज दोहरे, डा.पंकज सुखदेव, अजय सागर, सुरेन्द्र मौर्या, दीपक जैन, पवन कुमार, प्रमोद शर्मा एवं अन्य कर्मचारियों की भी उपस्थिति रहें।