अशनकारियों नें खून से लिखा मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र

0
130

अवधनामा संवाददाता

सम्पूर्ण समाधान चाहिए आश्वासन नही। अशनकारी।

मौदहा हमीरपुर :सड़क निर्माण को लेकर आज चौथे दिन क्रमिक अनशन जारी रहा आज अनशन स्थल पर ही अनशनकारियों ने अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी मौदहा राजेश चंद्र को सौंपा साथ ही सड़क निर्माण को लेकर पूर्ण समाधान की मांग की
आज अनशन में सुबह से ही भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसको देखते हुए आज अनशन स्थल में उप जिलाधिकारी राजेश चंद्र व मौदहा बीडीओ मैं दल बल के साथ पहुंचे अनशनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अनशन कारी अपनी मांग पर अड़े रहे। पूर्ण समाधान के सिवाय कोई आश्वासन नही चाहिए क्योंकि 2019 के बाद से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा हैं
आज अनशन में बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय तिवारी एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सलीम अहमद भी सम्मिलित हुए और अनशन को समर्थन दिया आज के अनशन में सेना के जिलाध्यक्ष देव यादव ने बताया कि प्रशासन सिर्फ अनशन खत्म करने की बात कर रहे है लेकिन समाधान की बात नही कर रहे आज मुख्य रूप से अंकुश यादव, बब्लू यादव, संतु वर्मा, चंद्रभान पाल, कंधी यादव, दीपंशू राज, प्रीतम वर्मा, लाखन यादव, मलखान, अरविंद यादव, प्रदीप पाल, रामबाबू पाल, चौधरी अनुरागी, दिनेश अनुरागी, शंकर पाल, मोनू अनुरागी, अनिल वर्मा, मथुरा वर्मा, बलराम यादव, बिन्दा अनुरागी, बादी कुशवाहा, लाखन यादव

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here