कुरारा कस्बे में महिला व पुरुष शौचालय बदहाल अवस्था में

0
113

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। सरकार की खुले में शौच से आजादी देने की मंशा के चलते कस्बे में 8 जगहों पर महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण करवाया गया था जो अब बदहाल स्थिति में है और अपने उद्धार की बाट जोह रहे है।
कस्बे में चेयरमैन श्रीकांत गुप्ता के समय मे 8 जगहों पर जिनमे 1 शौचालय ब्लाक के पास, 1 जखेला रोड़, 1 अस्पताल रोड़, 1 थाने के बाहर, 1 भौली रोड़, 1 शौचालय मगही नाला पार, 1 शौचालय नौटंकी मैदान के पास, 1 शौचालय गल्ला मंडी परिसर के अंदर का निर्माण करवाया गया था। जिसमें एक सामुदायिक शौचालय में दो सीट महिला व दो सीट पुरुषों के साथ स्नानागार सहित पानी की टंकी व सबमर्सिबल लगाए गए थे। जो शौचालय खुले पड़े है उनकी देख रेख के अभाव में सीटे टूट गई है। शौचालय में गंदगी का अम्बार है। पानी की टंकी व पाइप लाइन टूट चुकी है। भौली रोड, अस्पताल रोड, नौटंकी मैदान, ब्लाक के पास वाले शौचालय में तो ताला ही लटका रहता है। जिससे सरकार का खुले में शौच रोकने का सपना साकार होते नही दिख रहा है। कस्बे में सुबह इन शौचालय के निर्माण के बाद भी लोग बोतल लिए सरकार के सपने को तोड़ते दिख रहे है। कस्बे के पूर्व सभासद मातादीन सविता व अन्य लोगो ने सभी शौचालय की मरम्मत कराने व बंद शौचालय के ताला खुलवाने की मांग नगर पंचायत से की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here