अवधनामा संवाददाता
मथौली, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत मठिया उर्फ अकटहां में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के गुरुवार को 1001 कुंवारी कन्याओं ने कलश निकला। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा था।
कलश यात्रा में हाथी घोड़ा, गाजे-बाजे के बीच श्रद्धालुओं ने निकाली। इसके पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। लोग यज्ञ स्थल से रानीपार ऊर्फ हरैया, मथौली चौराहा, फरदहां होते हुए छोटी गंडक रगड़गंज घाट पर पहुंचकर यज्ञाचार्य जितेंद्र पाठक द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ जल भरवाया गया। पुन: यज्ञ स्थल पहुंचकर मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित हुआ। इस दौरान यज्ञ के आयोजक राम लौट दास, पूर्व प्रधान इंद्रासन यादव, श्याम सुन्दर यादव, सुरेंद्र मिश्र, मुकेश नंदा, रामदास यादव, रामाज्ञा कनौजिया, अजय साहनी, मिथिला राज, विजय नंदा, दुर्गा वर्मा, संदीप वर्मा, परशुराम सिंह, मालिक बाबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।