गुड वर्क के लिए डीएम-एसपी को मिली शाबाशी, सम्मानित

0
469

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 

एआरटीओ, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को भी मिला सम्मान

लखीमपुर खीरी -जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठको, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में कराये गये कार्यों के फलस्वरूप वर्ष 2023 में विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 18 फ़ीसदी कमी परिलक्षित होने के परिपेक्ष में खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एआरटीओ आलोक कुमार व अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी अनिल कुमार यादव को प्रदेश स्तर पर अव्वल आने पर सम्मान मिला है।मंगलवार को राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग, उप्र के तत्वावधान में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के तहत राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डीएम-एसपी के पुरस्कार को सूबे के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू से एआरटीओ आलोक कुमार ने ग्रहण करते हुए बुधवार को यह सम्मान डीएम-एसपी को सौपा।जनपद खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों के नियमित आयोजन एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में कराये गये कार्यों के फलस्वरूप वर्ष 2023 में विगत वर्ष के सापेक्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में 18 फ़ीसदी कमी परिलक्षित हुई है, जो उल्लेखनीय है।प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू ने परिवहन विभाग, उप्र सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए प्रयासों एवं कार्यों की भूरि-भूरि सराहना व प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके लिए जनपद के एसपी गणेश प्रसाद साहा, समिति सहसचिव एआरटीओ (प्रवर्तन) आलोक कुमार, सचिव/अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड 3 अनिल कुमार यादव की भी इस उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना करते हुए सम्मान पत्र जारी किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here