अवधनामा संवाददाता
समुदाय के सहयोग से संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रम : अशोक तिवारी
ललितपुर। आई टी सी लिमिटेड कोलकाता के सहयोग से व संस्था ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेस ललितपुर के तकनीकी मार्गनिर्देशन में ललितपुर के बिरधा ब्लॉक के सगोरिया ग्राम में जलवायु परिवर्तन अनुकूल आधारभूत संरचना निर्माण कार्य हेतु पूर्व में निर्मित खोगडा तालाब के बांध के टूटे हुए हिस्से पर चेैक डैम निर्माण कार्य के माध्यम से मृदा कटाव को रोकने तथा भू-जलतल विकास एवं वर्षा जल की तीव्रता को रोकने के लिए चेैक डैम निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसके शैक्षणिक भ्रमण हेतु ग्राम कपासी एवं मादौन के किसान भाई अपनी समझ बनाने के लिए तथा साथ में जल उपभोक्ता समूह गठन करके अपने गांव में भी जलवायु परिवर्तन अनुकूल आधारभूत संरचना निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्माण कार्य स्थल पर भ्रमण कार्य किया गया जिसमें संस्था के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर के माध्यम से शैक्षणिक भ्रमण में आए हुए किसानों में जलवायु परिवर्तन अनुकूल हो रहे प्रभावों एवं उनके न्यूनीकरण हेतु जागरूक तथा संवेदित करने के लिए उपायो को साझा किया गया इस अवसर पर ग्राम सागोरिया के गढमान्य किसान एवं संस्था के कार्यक्रम समन्वयक अशोक कुमार सिंह एवं तकनीकी विशेषज्ञ इंजीनियर अशोक तिवारी तथा कृषि विशेषज्ञ रोहित त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षक रोशनी जी शिव सिंह जी उपस्थित रहे शैक्षणिक भ्रमण में आए किसानों ने वर्तमान में चैेक डैम के कार्य को अत्यंत साराहा तथा अपने गांव में भी इसी प्रकार के निर्माण कार्य कराए जाने के लिए संस्था के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्ताव रखा इस अवसर पर आज दिनांक 26 फरवरी को संस्था स्थापना दिवस का कार्यक्रम भी अत्यन्त जोर शोर से मनाया गया तालाब के चेैक डैम का भ्रमण कराया गया यहां पर उपस्थित मिस्त्री व श्रमिकों से बात किया किसानों ने बताया कि इस चेक डैम से लगभग 80 से 90 किसानों को लाभ होगा और साथ ही साथ जमीनी जल स्तर में बढ़ोतरी होगी l य़ह कार्य परियोजना प्रोमोटिंग क्लाइमेट स्मार्ट विलिजेस इन ललितपुर के द्वारा किया जा रहा भ्रमण करने आए किसान काफी उत्साहित दिखे l उन्होंने संस्था से मांग किया हमारे गावं में भी इस तरह के चेक डैम बनाए जाएं जिससे हमारी सुखी हुई जमीन में भी सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता हो सकेगी!
फोटो पी 002 निर्माणाधीन चैक डेम।