अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जनपद अयोध्या में गांधी आश्रम इलाहाबाद रोड से सहादतगंज बाईपास तक ट्रैक्टर मार्च निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या को सौंपकर समस्या समाधान की मांग किया गया।जाहिर है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून बनाने, C2+ 50 के आधार पर फसलों के नाम तय करने, खेती हेतु बिजली फ्री करने, छुट्टा जानवरों से खेती को बचाने, गन्ना मूल्य का डिजिटल भुगतान करने किसानों को प्रतिमाह ₹10000 पेंशन दिलाने, मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम देने तथा प्रतिदिन ₹600 मजदूरी देने, लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को सजा देने आदि मांगों को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा। जिसके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में गांधी आश्रम इलाहाबाद रोड बाईपास से हनुमानगढ़ी ,मकबरा ओवर ब्रिज, पुलिस लाइन ,गांधी पार्क, कलेक्ट्रेट होते हुए सहादतगंज बाईपास तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया और मांगों के समर्थन में तथा सरकार विरोधी नारे लगाए गए। राष्ट्रपति को संबोधित किसान समस्याओं का 15 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी अयोध्या के माध्यम से भेजा गया जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन प्राप्त कियाकई दर्जन ट्रैक्टरों तथा मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ बड़े गर्म जोशी के साथ अपराहन ठीक 12:00 बजे ट्रैक्टर यात्रा निकली गई जो लगभग 2 घंटे चलने के बाद सहादतगंज बाईपास पर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा ने सहादतगंज बाईपास पर ज्ञापन प्राप्त किया।