अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। बुधवार तड़के आई आंधी की वजह से टूटकर गिरे एचटी लाइन की चपेट में आकर बाइक सवार दूधिया जिंदा जलकर खाक हो गया। पुलिस और परिजनों को घटना स्थल से शव के कुछ अंश मिले। पुलिस ने बटोरने की कोशिश की तो ग्रामीण विरोध पर उतर आए। ग्रामीण जिम्मेदार लोगों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं।जरिया क्षेत्र के कैमोखर गांव निवासी बृजेश यादव दूध का कारोबार करता था। डोर टू डोर दूध सप्लाई करता था। बुधवार को बृजेश सुबह इलाकों में दूध जुटाने निकला था। चिकासी क्षेत्र के बिलगांव टीला के बीच सड़क पर टूटकर गिरे एचटी लाइन के तारों की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ बृजेश जल उठा। कुछ देर में वह खाक हो गया। बाइक भी बुरी तरह से जल गई।चिकासी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि तड़के 4.30 बजे बारिश के साथ तेज आंधी आई थी। इसकी वजह से एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया था। सुबह सात बजे बृजेश उधर से गुजरा और तारों की चपेट में आ गया। घटना स्थल से शव के जो अंश बरामद हुए हैं उन्हें पोस्टमार्टम को भेजा जा जाएगा। इस घटना से बृजेश के घर कोहराम मचा हुआ है।