अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बा स्थित किसान इंटर कालेज में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों विदाई दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है। यह हर क्षेत्र में यानी नौकरी पेशे सहित विभिन्न अवसरों पर देखने को मिलती हैं। विदाई पीड़ा दायक होती है पर यह जीवन की सतत प्रक्रिया है, जिससे गुजरना ही होता है। विद्यालय से शिक्षा पूरी कर जाने वाले छात्र-छात्राएं प्रेरणा दायक हो यही हमारी कामना है। वहीं विद्यालय के पुर्व प्रधानाचार्य रामप्रीत यादव, तेज नारायन गुप्ता, हरेंद्र यादव, श्रीराम मिश्र, नन्हू पांडेय, रमेशचंद्र कुशवाहा आदि ने भी छात्रों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, एकांकी सहित अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।