तहसील स्तरीय अण्डर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

0
176

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। वर्ष 2023-24 में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत तहसील-सदर (ललितपुर) स्तर पर दिनांक 04 से 06 फरवरी 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर पर आयोजित हो रही तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का समापनध्पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 06.02.2024 को स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर पर किया गया है, जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि- कैलाश नाराण निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विशिष्ट अतिथि-नायब तहसीलदार ललितपुर को क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा बुके भेटकर कर स्वागत किया। तदोपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर नमन किया।
उक्त कार्यक्रम उपरांत रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं अजहरुद्दीन क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि को बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। उक्त प्रतियोगिता तारतम्य में अतिथिगणों द्वारा संयुक्त रूप बालक वर्ग की 400 मी0 रेस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। सदर तहसील स्तर पर आयेजित प्रतियोगिता के अन्तर्गत अण्डर-18 बालकध्बालिका, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल में खेले गये फाईनल मैच के परिणाम में एथलेटिक्स वर्ग इवेन्ट्स खिलाड़ी का नाम स्थान 2 3 4
बालिका 100 मी0 रेस, कु0 खुशी राजा, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, ममता कुशवाहा, नगर पंचायत जी.आई.सी. द्वितीय, ऊषा देवी, श्री पहलवान गुरुदीन इंटर कॉलेज तृतीय, बालक में श्री मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, , विजय कुमार, श्री दीपचंद चौधरी इंटर कॉलेज द्वितीय, शिवम चैधरी, एस.डी.एस. तृतीय
बालिका 200 मी0 रेस 1. कु0 खुशी राजा, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, अवधेश, एस.एस.बी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी. तृतीय, मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, शिवम चैधरी, एस.डी.एस. द्वितीय, विजय कुमार श्री दीपचंद चौधरी इंटर कॉलेज तृतीय, बालिका 400 मी0 रेस 1. कु0 अवधेश, एस.एस.बी.आई. जखौरा प्रथम, ममता, एन.पी.जी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी. जखौरा तृतीय, मोनू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, कृष्णकांत, के.आई.सी. बिरधा द्वितीय, शैलेन्द्र परिहार के.आई.सी. बिरधा तृतीय, बालिका लम्बी कूद, कु0 अवधेश, एस.एस.बी.आई.सी. जखौरा प्रथम, ममता, एन.पी.जी.आई.सी. द्वितीय, पूनम, एस.एस.बी.आई.सी जखौरा तृतीय, बालक लम्बी कूद, मौ0 फैजान, जी.आई.सी. प्रथम, विजय कुमार, एस.डी.पी.एस. द्वितीय, देवराज, पी.एन.इंटर काॅलेज तृतीय, बालिका शॉट पुट थ्रो, कु0 रोशनी साहू, के.आई.सी. बिरधा प्रथम, मोनिका, जी.जी.आई.सी. द्वितीय, संजना कुशवाहा, जी.जी.आई.सी. तृतीय, हरेन्द्र, श्री दीपचन्द्र चौधरी इं.काॅ. प्रथम, आकाश, के.आई.सी. बिरधा द्वितीय, युवराज, के.आई.सी. बिरधा तृतीय, कबड्डी में बालक वर्ग- किसान इंटर कॉलेज बिरधा बनाम जी.आई.सी. ललितपुर के मध्य खेले गए मैच में के.आई.सी. बिरधा की टीम 34-30 से विजयी रही। बालिका वर्ग- जी.जी.आई.सी. बनाम एन.वी.एम. के मध्य खेले गये फाइनल मैच में जी.जी.आई.सी. ललितपुर की टीम 18-8 से विजेता रही। खो-खो में बालिका वर्ग- श्री शांतिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा बनाम एन.वी.एम. ललितपुर के मध्य खेले गये मैच में श्री शांतिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा की टीम 12-0 से विजयी रही।
बालक वर्ग- श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा बनाम किसान इंटर कॉलेज बिरधा के मध्य खेले गये मैच में श्री शान्तिनाथ बालक संस्कार केन्द्र गनगौरा सिरौन जखौरा की टीम 07-02 से विजयी रही। वॉलीबॉल में बालिका वर्ग- श्री पहलवान गुरूदीन पब्लिक स्कूल बनाम एन.पी.जी.आई.सी. ललितपुर के मध्य खेले गये मैच में श्री पहलवान गुरूदीन पब्लिक स्कूल की टीम 18-09 से विजयी रही।
बालक वर्ग- श्री माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी बिरधा बनाम श्री दीपचन्द्र चैधरी इं0काॅ0 के मध्य खेले गये मैच में श्री माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी बिरधा की टीम 15-11 से विजयी रही। उक्त प्रतियोगिता उपरान्त मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को अपने आशीषवचन से अभिसिंचित करते हुये विजेताध्उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिनांक 08-09 फरवरी 2024 तक तालबेहट तहसील की तहसील स्तरीय (एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल) प्रतियोगिता का आयोजन श्री मर्दन सिंह इंटर काॅलेज तालबेहट में आयेाजित की जाएगी। अतः तहसील तालबेहट के विद्यालयों के प्रधानचार्यध् प्रधानाचार्याओं से अनुरोध है कि अपने अपने विद्यालय की उत्कृष्ट टीमों को उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले भेजने का कष्ट करें, जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित हो सकें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु विद्यालय की प्रविष्टि मूलरूप से उपलब्ध करना अनिवार्य हैं, जिसमें जन्मतिथि अवश्य रूप से अंकित हो।
अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगण को स्मृति चिन्ह् भेटकर उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, राजेश, रामबाबू दीक्षित मनोज कुमार कुशवाहा, लक्ष्मण, जय नारायण दुबे विकास, प्रिंस आदि उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here