मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया में स्टोर खोलने वाला पहला भारतीय आभूषण ब्रांड,

0
315

लखनऊ: वैश्विक स्तर पर दुनिया के छठे सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपना नया शोरूम शुरू किया है. इस तरह मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया में परिचालन शुरू करने वाले पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय आभूषण ब्रांड के रूप में इतिहास रच दिया है. इस शोरूम के साथ ही मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 13वें देश में अपने परिचालन का विस्तार किया है. अभी भारत, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान, केएसए, बहरीन, सिंगापुर, मलेशिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की 340 से ज्यादा शोरूम के साथ व्यापक खुदरा उपस्थिति है.नए शोरूम का उद्घाटन प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के एमडी शामलाल अहमद, भारतीय परिचालन के एमडी अशर ओ, सुदूर पूर्व व ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रीय प्रमुख अजीत एम, फाइनेंस व एडमिन के प्रमुख अमीर सीएमसी, मैन्युफैक्चरिंग के प्रमुख फैजल एके, चीफ डिजिटल ऑफिसर शाजी कक्कोडी, सिडनी सरकार के प्रतिनिधियों, मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की प्रबंधन टीम के सदस्यों, ग्राहकों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में किया. मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने इस मौके पर कहा: “ऑस्ट्रेलिया में परिचालन शुरू करने वाले पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी रिटेलर के रूप में यह हमारे लिए गर्व का मौका है. हम ‘मेक इन इंडिया; मार्केट टू द वर्ल्ड” के प्रबल समर्थक रहे हैं. भारतीय आभूषणों की कलात्मकता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करना और ऑस्ट्रेलिया में विस्तार करना इस पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है. यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मजबूत व्यापार संबंधों और हालिया द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते का लाभ उठाने वाली एक बड़ी सफलता की कहानी भी है. ऑस्ट्रेलिया में हमारी विकास योजना अगले कुछ सालों में नौकरियों के सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा देगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here