नयी दिशा ने टीबी मरीजों को भेंट की पोषण की पोटली

0
119

अवधनामा संवाददाता

सक्षम लोग टीबी मरीजों को गोद लें : डॉ0 हरिओम मिश्र

5 नये एवं 11 पुराने सहित 16 मरीजों को दी गई पोषण की पोटली

कुशीनगर। जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रही नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा सोमवार को नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, संजीव द्विवेदी, सीए अंजनी नंदन सिंह, मधुसूदन मिश्र, सुरेश तिवारी, डॉ0 निगम मौर्य, राजेश शुक्ल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रो0 अमृतांशु शुक्ल, प्रो0 सीमा त्रिपाठी, डॉ0 त्रिभुवन त्रिपाठी, डॉ0 सत्यप्रकाश, गौतम मुनि पांडेय के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के दिसम्बर माह में गोद लिए 11 मरीजों एवं जनवरी के 5 नये मरीजों सहित 16 को पोषण सामग्री जैसे गुड़, भूना चना, सत्तू, मूंगफली का दाना, गजक, पावर विटा इत्यादि भेंट किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा कि टीबी का शत प्रतिशत इलाज संभव है। मरीज नियमित दवाओं और पोषण सामग्री का सेवन कर 6 माह में पूर्णतया स्वस्थ हो जा रहे। नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि मरीजों को दवाओं के साथ उचित पोषण और आम जन से भावनात्मक सहयोग की जरूरत है। उन्होंने सक्षम लोगों से आगे आकर निक्षय मित्र बन मरीजों को पोषण सामग्री भेंट करने की अपील की। एसटीएस शाहिद अंसारी ने नयी दिशा सहित उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए मरीजों से केंद्र के संपर्क में बने रहने और नियमित दवाओं के सेवन करने की बात कही। इस अवसर पर निक्षय मित्र नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, संजीव द्विवेदी, सीए अंजनी नंदन सिंह सहित दिनेश ओझा, प्रकाम्य चतुर्वेदी, राजेश गुप्ता, डा0 यूसुफ अली, डा0 आशुतोष पांडेय, डा0 संजय सिंह, ब्लाक लेखा प्रबन्धक राकेश पांडेय, एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी, विनोद वर्मा, प्रमोद भारती, ट्रीटमेंट सपोर्टर अशोक गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here