अवधनामा संवाददाता
उम्मीदवारों ने लिए विभिन्न पदों के लिए नामाकंन पत्र
ललितपुर। प्रेस क्लब (रजि.) के बहुचर्चित निर्वाचन 2024 को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बीस जनवरी को जारी किये गये चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को नामाकंन पत्रों की बिक्री की गयी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में शुरू की गयी चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में संरक्षक मण्डल सदस्य/चुनाव अधिकारी पं.सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा, पवन संज्ञा व अजित जैन भारती और सहायक चुनाव अधिकारी जयेश बादल शामिल रहे। नामाकंन पत्रों की बिक्री को लेकर बताया गया है कि प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए पं.बृजेश तिवारी व पं.राजीव बबेले सप्पू ने अपने-अपने नामाकंन पत्र खरीदे। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवारों में भगवान सिंह, विजय जैन कल्लू, नासिर मीडिया और रमेश रायकवार ने नामाकंन पत्र खरीदे हैं। महामंत्री पद के लिए शुभम पस्तोर, माधव सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, अंतिम कुमार जैन पारौल व अमित सोनी ने अपने-अपने नामाकंन पत्र खरीदे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर प्रताप सिंह पाली, अनूप नांगल, प्रवीण राठौर शिब्बू, निहाल सेन पटना और राहुल साहू खिरिया ने भी नामाकंन पत्र खरीदे। सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में आयोजित चुनाव कार्यक्रम को लेकर चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि 24 जनवरी को पत्रकार भवन में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक विभिन्न पदों पर नामाकंन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। इसके पश्चात शाम 4 बजे से नामाकंन पत्रों की जांच की जायेगी। 25 जनवरी बुधवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामाकंन पत्र वापिसी व नामाकंन पत्रों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। यह भी बताया कि आगामी 28 जनवरी को विभिन्न पदों पर मतदान किया जायेगा।