सपा कार्यालय पर सपा नगर कमेटी की बैठक

0
138

अवधनामा संवाददाता

बांसी सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी बांसी सपा कार्यालय पर सपा नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष कपिलदेव की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद बांसी नगर इकाई की बैठक संपन्न हुई !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी यादव तथा समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती चमन आरा रायनी तथा अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ नेता मो इदरीश पटवारी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता जिला सचिव अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने किया।
जिलाध्यक्ष लालजी यादव तथा चमन आरा जी तथा मो० इदरीश पटवारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब किसान मजदूर नौजवान व्यापारी एवं समाज के शोषित वर्गों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रही हमारे नेता ने अपने समाजवादी सरकार में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चला कर सबको लाभान्वित करने का काम किया आज भाजपा सरकार में समाजवादी सरकार द्वारा चलाई गई तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण ही देश में अमीर और गरीब के बीच में बहुत बड़ी खाई बन चुकी है महंगाई की मार से आम आदमी त्रस्त है गरीब आदमी का जीना मुहाल हो चुका है। अब हम सिर्फ समाजवादी विचारधारा और उसकी नीतियों पर चलकर के ही अमीर और गरीब की इस गहरी खाई को पाट सकते हैं। भाजपा राज में रेलवे बैंक एल आई सी हवाई अड्डा स्टेशन नौकरी ही नहीं बल्कि हम सबका आपसी भाईचारा भी खतरे में है और आने वाला 2024 लोकसभा चुनाव सरकार बनाने का नहीं बल्कि देश बचाने का चुनाव है सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए अभी से लग जाएं।
21 सदस्यीय नगर कमेटी में नगर अध्यक्ष कपिल देव, उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, महताब आलम (शनू), मो० मुस्ताक उर्फ लखपति राईनी, मनोज कुमार,भीम साहनी, साकिर अली, मेराज राईनी, के सी त्रिपाठी, महासचिव रिजवान अहमद उर्फ सब्बू, सचिव ध्रुव चंद्र,रामनिवास कुमार यादव, हुसैन रायनी निज़ामुद्दीन उर्फ मैनू, मनोज कुमार यादव, कमता प्रसाद पांडेय, राधेश्याम जयसवाल, हबीब हुसैन उर्फ राजू व कन्हैया पासवान, सफीकुर रहमान उर्फ छोटू मुन्ना यादव धर्मेंद्र, गुड्डू, मुनीश मकरानी पवन कुमार यादव असद खान इरफान सरताज अली रामानंद प्रजापति ध्रूपचंद अब्दुल कयूम आदि सदस्य बनाए गए हैं। उक्त कार्यक्रम में जिला सचिव सैयद कुतुब बुधराम सभासद गणेश दत्त सालिक राम निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here