मंडलायुक्त व जिलाधिकारी 75 और भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया

0
111

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 75 और आवेदकों भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। अब तक 500 से अधिक भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है तथा और नये भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य निरन्तर प्रगति पर है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित भवन स्वामियों से अपील की कि वे अपने यहां आने वाले अतिथियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें घर जैसा महसूस हों। उन्होंने कहा कि अयोध्या वासी होने के नाते सभी का कर्तव्य अतिथिभाव की अच्छी सुविधा अतिथियों को प्रदान करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से जुड़कर सभी को आतिथ्य संस्कार की परम्परा को जीवन्त रूप देना है। हम उन्हें बेहतर सुविधायें देंगे तो हमारा सांस्कृतिक सम्बंध प्रांगण होगा तथा और बड़ी संख्या में लोग आयेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद एहसास लेकर जाएंगे तथा पुनः वे आपके यहां आयेंगे इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विचारों, संस्कृति आदि का आदान प्रदान भी होगा। गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा। अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here