अवधनामा संवाददाता
अहम प्रस्तावों पर बनी सहमति
ललितपुर। स्थानीय मैरिज गार्डन में जिला मंसूरी समाज समिति का गठन होने के बाद पहली जिला मंसूरी समाज समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक का आयोजन जनाब इब्राहीम मंसूरी की सदारत में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला मंसूरी समाज समिति के पदाधिकारियों नें शिरकत की। बैठक में शपथ ग्रहण समारोह का आय व्यय रखा गया, साथ ही विचार विमर्श किया गया। कुछ अहम प्रस्ताव सदर की इजाजत से पास किये गये। इस दौरान सदर मु.इरशाद मंसूरी, जनरल सेकेट्री इमरान मंसूरी, कोषाध्यक्ष हाजी शहीद मंसूरी, नायाब सदर मु.जाकिर मंसूरी मडावरा, अब्दुल मुईन मंसूरी, करीम मंसूरी, नसीम मंसूरी, आविद मंसूरी एड., साबिर भौंरदा, असरफ मंसूरी एड., निजाम मंसूरी, जफर मंसूरी, इदरीश फौजी, अजीज अहमद, अजीज मंसूरी, मु.अनिशुल रहमान, चांद खां, इरशाद मंसूरी गोविन्द नगर, इबरान मंसूरी एड., अखलाख मंसूरी मौजूद रहे। बैठक का संचालन इमरान मंसूरी एवं सभी का आभार सदर इरशाद मंसूरी ने किया। बैठक में इन प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें मुस्लिम गरीब फण्ड जो शिक्षा और स्वास्थ पर खर्च किया जायेगा, प्रत्येक माह हर बार्ड मे मासिक बैठक की जायेगी, स्वास्थ शिबिर और ऐजुकेशन केम्प का आयोजन किया जायेगा, इण्टर कॉलेज की संगे बुनियाद जल्द प्रारम्भ होंगी आदि प्रस्ताव पारित किये गये।