नए सिरे से, नई ऊर्जा के साथ संकल्प लेना है : डॉ धर्मवीर

0
147

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को क्रय विक्रय सरकारी समिति मैं सुना गया मैं सुना गया जिसमें क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष शंभू नारायण सिंह और मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मवीर तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सुना गया। जिसमे मोदी जी के 108 वें मन की बात में बताया की
मन की बात’ यानि आपके साथ मिलने का एक शुभ अवसर, और अपने परिवारजनों के साथ जब मिलते हैं, तो वो, कितना सुखद होता है, कितना संतोषदायी होता है | ‘मन की बात’ के द्वारा आपसे मिलकर, मैं, यही अनुभुति करता हूँ, और आज तो, हमारी साझा यात्रा का ये 108वाँ एपिसोड है | हमारे यहाँ 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है | माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियाँ, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है | इसलिए ‘मन की बात’ का 108वाँ episode मेरे लिए और खास हो गया है | इन 108 episodes में हमने जनभागीदारी के कितने ही उदाहरण देखे हैं, उनसे प्रेरणा पाई है | अब इस पड़ाव पर पहुँचने के बाद, हमें नए सिरे से, नई ऊर्जा के साथ और तेजगति से, बढ़ने का, संकल्प लेना है | और ये कितना सुखद संयोग है कि कल का सूर्योदय, 2024 का, प्रथम सूर्योदय होगा – हम वर्ष 2024 में प्रवेश कर चुके होंगे | आप सभी को 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | 31 दिसंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देशव्यापी भारी उत्साह और उमंग की चर्चा की। लोग अलग-अलग ढंग से अपनी भावनाओं और भक्ति को व्यक्त कर रहे हैं, जिसमें श्री राम और अयोध्या को समर्पित नए गाने, भजन और कविताएँ लिखना शामिल है। पीएम ने नागरिकों से हैशटैग #ShriRamBhajan के साथ अपने कलात्मक और रचनात्मक योगदान को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आग्रह किया है। मन की बात में सभासद विनोद सोनी,नगर अध्यक्ष बालाराम सोनी सत्यम सोनी ,राहुल,महेश,सुनील पाण्डेय,आशीष, रमेश,सूरज,गोलू, और वार्ड के लोगो के साथ मोदी जी के मन की बात को सुना गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here