मथुरा में सर्वाधिक आयुषमान से किये जाते है जोड़ प्रत्यारोपण के ऑपेरशन

0
153

अवधनामा संवाददाता

मथुरा। दिनेश पंकज मथुरा। केएम सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में विश्व स्तरीय अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने दो सफल कूल्हा प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किये। पहले बृजवासियों को इस तरह के जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा के लिए दिल्ली, जयपुर का रूख करना पड़ता था आज ये सुविधा उनके ब्रज में ही केएम हॉस्पिटल प्रदान कर रहा है। केएम मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की टीम ने एक महिला एवं एक पुरुष का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण किया है। मरीजों के परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति का आभार व्यक्त किया है।
हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर हर्षित जैन, डा. आनंद गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, डा. शिवम दीक्षित ने मरीज सीताराम पुत्र रोशनलाल 60 वर्ष निवासी कौथरा एवं चन्द्रवती पत्नी साहब सिंह 60 वर्ष निवासी खप्परपुर राया कूल्हे में दर्द के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे, इनका हड्डी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. आनंद गुप्ता ने सफल कूल्हा प्रत्यारोपण किया। दोनों मरीजों में हाईब्रेड ट्री कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के कूल्हे में खून का ही प्रभाव न होने से अवस्क्युलर नर्वसिस हो गया था जिसकी वजह से कूल्हा खराब हो गया था। डॉ. आनंद गुप्ता ने मरीज को जब ओपीडी में देखा तो उसे कूल्हा प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प था और मरीज के पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड भी था जिसका मरीज को पूरा लाभ मिला। जिसमें मरीज का पूरा इलाज़ निःशुल्क किया गया और अस्पताल में आयुष्मान के तहत मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद सर्जरी करने वाले चिकित्सक ने बताया कि ऑपरेशन के उपरांत मरीज अपने पैरों पर चलना शुरू कर दिया है और बहुत जल्दी पेशेंट रिकवर हो रहा है। इस मौके पर केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने ऑपरेशन करने वाली टीम डॉक्टर आनंद गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, डा. शिवम दिक्सित , हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षित जैन को सफल कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए उनको हार्दिक बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here