अवधनामा संवाददाता
कक्षाओं में अनुत्तीर्ण करने की धमकी से विद्यार्थियों पर पड़ रहा दबाव : गौरव विश्वकर्मा
डीएम को बुन्देलखण्ड छात्र विकास सेना ने सौंपा ज्ञापन, उठायी जांच कर कार्यवाही की मांग
ललितपुर। स्कूल के शिक्षकों द्वारा छात्रों को अनुत्तीर्ण करने का दबाव बनाकर अपनी कोचिंग में पढ़ाने को लेकर विवश करने का आरोप लगाते हुये शिक्षा के व्यापारीकरण को बंद किये जाने की मांग करते हुये बुन्देलखण्ड छात्र विकास सेना ने जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि कई अवैध कोचिंग सेंटर मानक के विपरीत संचालित की जा रही है। आरोप लगाया कि राजकीय इण्टर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा छात्रों को अपनी कोचिंग में पढऩे के लिए विवश करते हुये मनमानी फीस जमा करायी जा रही है। बताया कि यदि कोई छात्र किसी अन्य कोचिंग सेण्टर जाता है तो उसे फेल करने का दबाव दिया जाता है। अनुत्तीर्ण करने का दबाव बनने से छात्र अपने ही विद्यालय के शिक्षकों की कोचिंग सेंटर में अपना समय खराब कर रहे हैं। अवगत कराया कि अवैध कोचिंग सेंटरों द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य से खिलबाड़ किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे प्रकरणों की जांच करायी जाकर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष गौरव विश्वकर्मा, अमन सोनी एड., दीपक सेन एड., प्रदीप प्रजापति, गौतम रजक, मोहित प्रजापति, अमन सेन, दीपेश रजक, यशपाल यादव, मोहित सेन आदि मौजूद रहे।