टीबी जागरूकता समुदाय बैठक का हुआ आयोजन

0
152

अवधनामा संवाददाता

पांच लक्षणयुक्त लोगो का जांच हेतु लिया गया बलगम

टीबी के लक्षण दिखने पर तत्काल करे सम्पर्क- आशुतोष

कसया, कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएचसी कसया पर कार्यरत क्षयरोग पर्यवेक्षक एवं सीएचओ सुखारी छपरा द्वारा सभासद केशव सिंह की अध्यक्षता में विशुनपुरा में टीबी जागरूकता समुदाय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जिनको भी दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बलगम आना, बुखार होना, रात में पसीना आना, भूख न लगना, वजन कम होना आदि लक्षण दिखे तो ऐसे व्यक्ति तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 को सफल बनाने के लिये आप सभी की भागीदारी जरूरी है। जब तक हम सभी मिलकर राष्ट्रीय क्षयरोग कार्यक्रम को जनांदोलन नही बनायेगे तब तक हमें सफलता नही मिलेगी। सीएचओ कल्पना ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी प्रकार की सुविधाएं निःशुल्क है जाँच, उपचार साथ ही सरकार रोगियों के खाते में प्रति माह पाँच सौ रुपये पोषण भत्ता के रूप में दे रही है। इस दैरान पाँच सम्भावित लक्षण वाले बृद्धजनों के सैम्पल एकत्रित कर जाँच हेतु लाया गया। इस दौरान ट्रीटमेंट सपोर्टर अशोक गुप्ता, सैम्पल ट्रांसपोर्टर घनश्याम प्रसाद, सुदामा, रामप्रवेश, राजाराम, सरल चौरसिया, शारदा देवी, रीता देवी, कैलाशी देवी, आशा सिंधु देवी आदि उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here