प्राइवेट चिकित्सकों ने बैठक कर बनाई उत्पीड़न के खिलाफ रणनीति

0
163

अवधनामा संवाददाता

लोढी स्थित एक होटल परिसर में जिले के प्राइवेट हॉस्पिटलों की
बैठक हुई आयोजित

आए दिन हो रहे प्राइवेट हॉस्पिटलों का उत्पीड़न बंद करने को कल सीएमओ को सौंपेंगे ज्ञापन

सोनभद्र/ब्यूरो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बैनर तारे मंगलवार को लोढी स्थित एक होटल परिसर में एक बैठक आयोजित की गई ।
संगठन के अध्यक्ष दो टीपी सिंह ने वहां मौजूद प्राइवेट चिकित्सकों को संबोधित करते हुए बताया कि बार के चुनाव को सड़क पर साधने में ताबूत के आखिरी कील की भूमिका निभाते वकील साहब ने बेकाबू होकर सरेआम कानून के रखवालो के सामने कानून की धज्जियां उड़ाई ।
वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुए मौत पर सोनभद्र में कथित वकीलों ने यहां के हॉस्पिटल पर शव रखकर अपने बार काउंसिल कीचुनाव की राजनीति को कड़ाके की ठंड में अंगीठी की तरह गर्म कर खूब हाथ सेका ।
सोनभद्र बार के पद के लिए कुछ प्रत्याशी वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल मे इलाज़ के दौरान हुए मौत के बाद शव का सहारा लेकर रॉबर्ट्सगंज मे अपने आने वाले इलेक्शन की राजनीति गार्मने मे ये भूल गये और कानून तोड़ने मे कोई कशर नही छोड़ा, समाज के प्रबुद्ध जनों मे गिने जाने वाले कुछ शरारती लोगों के द्वारा वही खड़े एक व्यक्ति को तहसील दार, डिप्टी सी एम ओ और दो दो सी ओ सहित प्रशासन के सामने ललकारते हुए लहु – लुहान कर दिया गया । समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा किये गये इस कृत्य से जिले का शासन व प्रशासन स्तब्ध रह गया । शासन व प्रशासन के सामने किसी व्यक्ति को जान से मारने के नियत से सर पर ईट व पत्थर से बुरी तरह से मारते हुए लहु लुहान कर देने से शासन और प्रशासन के हाथ पैर फूल गये ।
हालांकि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज व वीडियो ग्राफ़ी एविडेंस को देखकर उपद्रवी लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है । सूचना मिलने तक फिलहाल पीड़ित के सर मे गंभीर चोट की वजह से हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । मगर सवाल यह उठता है कि समाज मे कानून का ज्ञाता बताने वाला और कानून को पूज कर अपनी दिनचर्या का शुरुआत करने वाला यह तपका कानून कि धज्जियाँ उड़ाते नज़र आया । इस तरह की घटनासे समाज मेंकानून में आस्था रखते वालेआम लोगों के जीवन में विपरीत असर डाल सकता है। ली आज ऐसे कृति को देखते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को भी घटना को संज्ञान में लेते हुए कानून के ज्ञाता बताने वाले कथित लोगो के खिलाफ़ उचित कार्रवाई कर सभ्य समाज को कानून के प्रति आस्था रख कर यह बोध कराया जाए की कानून सभी के लिए बराबर है। इस मौके पर मौजूद चिकित्सक,
डॉ आर एस सिंह
Dr.एच.पी सिंह
डॉ प्रमोद प्रजापति
डॉ जे एन सिंह
डॉ नम्रता सिंह
डॉ वीणा सिंह
डॉक्टर अनुपमा सिंह
Dr के कुमार
डॉ अंजनी कुमार सिंह
डॉ अशोक यादव,डॉक्टर जे.एस गुप्ता, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह डॉक्टर सिंह

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here