अवधनामा संवाददाता
आतंकी खतरो व भीड़ भाड़ से निपटने के लिए तैयार यूपी एसएसएफ के जवान
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को सुरक्षा की दृष्टि से चौकस करने के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवान लगाए गए है। जो आतंकी खतरो, भीड़ भाड़ से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है। कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों द्वारा की जा रही है जो अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल एल वी एंटनी देव कुमार के कुशल निर्देशन तथा 02 वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल गोरखपुर के पर्यवेक्षण में संचालित है।
उक्त आशय की जानकारी सूचना मीडिया सेल प्रभारी विवेक श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय लखनऊ ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने उक्त सुरक्षा ड्यूटी के बारे विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एयरपोर्ट की निगरानी के लिए ऐसे जवानों को लगाया गया है। जो यह विशेष रूप से प्रशिक्षित किए जाते है। सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे जवानों को सुरक्षा के दृष्टिगत सर्व प्रथम 03 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण में ही 07 दिवस सुरक्षा शाखा द्वारा एचएचएमडी ,डीएफएमडी, एक्सप्लोसिव आदि उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जाता है। तथा 07 यूपी एसआरडीएफ द्वारा मानवीय तथा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है व इसके साथ ही 07 दिवस यूपी एटीएस द्वारा आधुनिक हथियारों जैसे इंसास रायफल, ग्लाक पिस्टल, एमपी -5 गन एके – 47 आदि वेपन के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अतरिक्त एयरपोर्ट के विशेष सुरक्षा को देखते हुए 05 दिवस इंडक्शन कोर्स, 14 दिवस का एवसेक बेसिक कोर्स, 05 दिवस का ऑन जॉब ट्रेनिंग, तथा 05 दिवस का स्क्रीनर्स से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है उक्त ट्रेनिंग सम्बन्धी बाधाओं को पास करने के उपरान्त जवानों की एयरपोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी लगाई जाती है। तथा ये सभी जवान किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।