बच्चों को बूथ पर पोलियो की खुराक जरूर पिलायें : सीएमओ

0
173

अवधनामा संवाददाता

पोलियो बूथ दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल, दवा पिलाकर बच्चों को सुरक्षित करें

ललितपुर। दस दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो बूथ दिवस को लेकर पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जीजीआईसी से प्रारंभ होकर कचहरी चौराहा, तुवन चौराहा से होकर सीएमओ कार्यालय पहुंची और यहीं रैली का समापन हो गया। सीएमओ ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो दिवस पर 0 से 5 साल तक के 186829 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को 802 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 464 टीमें 11 दिसंबर से 15 दिसंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें रविवार सोमवार को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 124 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे। पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। जहां भी बूथ दिवस आयोजित होगा, वह सभी स्कूल खुले रहेंगे। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। सीएमओ द्वारा अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि वह अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो दिवस के दिन जिले के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रखे रहने के निर्देश बीएसए को दिए हैं। वही आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत 3 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को आंगनबाड़ी सहायिका के माध्यम से बूथ पर दवा पिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर में वार्ड मेंबर बूथ का उद्घाटन करेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान को बूथ का उद्घाटन करने के लिए कहा गया है।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वीरेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डा.आर.एन.सोनी, चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश भारती, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना, परामर्शी डा.हुसैन खान, प्रधानाचार्य पूनम मलिक, यूनिसेफ से ज्योति तिवारी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डा.सुमित सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये है ब्लाकवार संख्या
विकास खण्ड बार में 25114, बिरधा में 31030, जखौरा में 29159, ललितपुर नगर में 24067, मडावरा में 24595, महरौनी में 24829, तालबेहट में 28035 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस तरह जिले में 186829 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
पीपीसी पर होगा बूथ का उद्घाटन
जिला महिला चिकित्सालय स्थित प्रसवोत्तर केंद्र पर रविवार को सुबह 10 बजे पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन होगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चे को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here