अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी -डॉ.भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के 68 वें परिनिर्माण दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा एंव भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह ने कहा बाबा साहब ने समाज में समता स्थापित करने के लिए वैचारिक आजादी, सामाजिक आजादी, धार्मिक आजादी, आर्थिक आजादी के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। उनके विचार आज सारी दुनिया फॉलो कर रही है। यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा साहब को कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने सिंबल ऑफ नालेज की उपाधि से उन्हें सम्मानित किया जागन सिंह ने कहा बाबा साहब के विचारों से आज पूरी दुनिया लाभान्वित हो रही है।उनके विचारों में विश्व बंधुत्व की सद्भावना है कार्यक्रम में अवर अभियंता लक्ष्मी कान्त ,मनीष वर्मा, राजीव सिंह, रमेश विश्वकर्मा, लेखाकार ,धमेंद्र यादव ,दिनेश यादव ,अलका मिश्रा, ज्योति गुप्ता, मतीन उल्ला खां, सुनील कुमार राज ,कमलेश , राजेश श्रीवास्तव, एवं जिला पंचायत का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।