अवधनामा संवाददाता
कलेक्ट्रेट में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि
कुशीनगर। भारत रत्न सम्मानित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब के पदचिन्हों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात करके हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। बाबा साहब बहुत बड़े न्यायविद, समाज सुधारक और दूरदर्शी सोच के प्रेरणादायक के रूप रहे है। उनकी दूरदर्शिता समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को आज भी प्रेरित करती है। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। इस अवसर पर संविधान निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद किया गया।