गिरार खनिज ब्लाक की नीलामी जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : डीएम

0
152

अवधनामा संवाददाता
गिरार लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु खनिज ब्लाक की हुई सफलतापूर्वक नीलामी
जनपद के अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में रोजगार की होगी बड़ोत्तरी

ललितपुर। जिला खान अधिकारी ने बताया है कि जनपद की मडावरा तहसील के गिरार क्षेत्र स्थित बहु प्रतीक्षीत लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु के खनिज ब्लाक की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पनन हुयी। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि खनिज आधारित गिरार ब्लाक के आक्शन होने से क्षेत्र में खनिज आधारित औघोगिक इकाइयों की स्थापना होगी, जिससे जनपद के अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में रोजगार की बड़ोत्तरी होगी। यह जनपद के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिला खान अधिकारी ने कहा कि गिरार खनिज ब्लाक यू.एन.एफ.सी. जी-4 स्तर का है, जिसको कंम्पोजिट लाइसेंस पर आक्शन किया गया है। चयनित कम्पनी द्वारा पहले आवश्यक एन.ओ.सी. प्राप्त कर अन्वेषण कार्य किया जायेगा, फिर खनन कार्य हेतु प्रस्तावित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर 2023 को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. द्वारा जनपद में स्थित खनिज ब्लाक को कम्पाजिट लाइसेंस पर देने के लिये ऑनलाईन ग्लोबल टेण्डर आंमत्रित किये गये थे। सर्वाधिक मूल्य लगाने के कारण यह ब्लाक गोवा की कंपनी फर्मेन्टो रिसोर्स के पक्ष में स्वीकृत हुआ है। कम्पोजिट लाइसेंस में प्रथम 02 वर्ष में कम्पनी एक्सपलोरेशन कार्य कर खनिज संसाधन की पुष्टि कर खनन कार्य प्रस्तावित करेगी। फर्मेन्टो रिसोर्स, पणजी गोवा खनिज अन्वेषण मिनरल प्रोसेसिंग आदि का कार्य करती है। गिरार में उपस्थित लौह अयस्क बैन्डेड हेमाटाइट क्वाटर्जाइट (बी.एच.ओ.) प्रकार की चट्टानों में मिलता है, जिसकी स्ट्राइक लेंथ लगभग 3.5 किमी0 है, जो कि ई-डब्ल्यू ट्रेंडिंग करती है। गिरार बरवार क्षेत्र स्थित लौह अयस्कं एवं स्वर्ण धातु के भण्डार में अन्वेषण का कार्य भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. द्वारा किया गया है। जिसमें लगभग 44 बोरहौल कर खनिज की मात्रा का निर्धारण किया गया है। खनिज ब्लाक में 25-30 प्रतिशत ग्रेड का आयरन ओर आंकलित किया गया है। ब्लाक का कुल क्षे. 231.175 हे. है। आयरन फार्मेशन की क्वाटर्ज वेनस में स्पोराडिक गोल्ड मिनरलाइजेशन भी मिलता है। इस लो ग्रेड आयरन ओर को बेनिफिशिएशन द्वारा 67.30 प्रतिशत आयरन तक सांद्रित किया जा सकता है और स्टील निर्माण में प्रयुक्त किया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here