अवधनामा संवाददाता
महराजगंज,रायबरेली। कस्बा महराजगंज में जाम के झाम की समस्या से निदान हेतु कस्बे के प्रमुख मार्गों पर उच्चाअधिकारियों की मौजूदगी में चला बुलडोजर व हटाया गया अतिक्रमण। बताते चले कि, पूर्व नियोजित क्रम के तहत बिगत तीन दिनों से अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा द्वारा नगर पंचायत की ओर से संपूर्ण कस्बे में माइक के माध्यम से अलाउंस करा कर व्यापारियों को सूचित किया जा रहा था कि, जो व्यक्ति रोड के बगल में व नाले के ऊपर अतिक्रमण किए हैं। वह स्वताह अपना आतिक्रमण हटा लें अन्यथा तीन दिसंबर को प्रशासन की मौजूदगी में व भारी पुलिस बल के साथ आतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके तहत आज दोपहर 2 बजे उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल, व अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा, व कोतवाली प्रभारी बालेन्दु गौतम तथा नगर पंचायत के कर्मचारी व भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में कस्बे के पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली परिसर तक अतिक्रमण हटाया गया। तथा नाली पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही संपूर्ण कस्बे के व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है तो वही कस्बे में इस बात की भी चर्चा है कि, पूर्व में भी कई बार आतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू तो किया गया था लेकिन दूसरे दिन टांय – टांय फिस हो जाता है। ऐसे में क्या इस बार उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी व अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में संपूर्ण कस्बे से पूरा आतिक्रमण हट पायगा य फिर राजनीति की भेंट आतिक्रमण हटाओ अभियान चढ़ेगा। इस मौके पर एसआई अनिल यादव, एसआई संजय पांडे, एसआई दिनेश गोस्वामी, एसआई मुन्नालाल मिश्रा, एसआई शार्वेस यादव, एसआई देवेश यादव, नगर पंचायत के लिपिक रामचंद्र बाबू, जमुना प्रसाद, भारत लाल, चंद्रकेश मौर्य, आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।