एस. एन. वर्मा
योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रूपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में इनफ्राडेवलमेन्ट और इनर्जी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। राजस्व लेखा के लिये और 971428.27 लाख राजस्व लेखा व्यय के लिये रक्खा गया है। बजट में राजस्व लेखा का खर्च 4639 करोड़ और पूजी लेख का व्यय 9714 करोड़ बताया गया है। बजट किसानों के लिये उदारता दिखाते हुये उनको मुफ्त बिजली देने के लिये 900 करोड़ का प्रावधान रक्खा है। किसानों में गन्ना बकाया को लेकर बहुत असन्तोष रहता है। इसे दूर करने के लिये गन्ना बकाया मद में 400 करोड़ रूपये का प्रावधान रक्खा गया है। बिजली व्यवस्था जिसमें बहुत गड़बडियां पाई जाती है उसे सुधारने के लिये 9193 करोड़ की व्यवस्था की गई है। योगी जी और प्रधानमंत्री दोनो धर्म और संस्कृति के हिमायती है। योगी जी और प्रधानमंत्री दोनो धर्म और संस्कृति के उत्थान पर तमाम व्यस्ततावों के बीच समय निकल ध्यान देते रहते है। उनमें केवल कर्तव्य पालन ही नहीं रहता श्रद्धा रहती है। अनुपूरक बजट में धार्मिक स्थलों के विकास के लिये भी ध्यान रक्खा गया। इसी आस्था से उद्धेलित हो आयोंध्या में राममोत्सव के लिये 100 करोड़ रूपये का प्रावधान रक्खा गया है।
बजट में नयी योजनाओं के लिये 7421 करोड़ 21 लाख रूपये आवन्टित है। चालू योजनाओं के लिये 21 हजार 339 करोड़ का प्रावधान मांगा गया है। धार्मिक पर्यटन में को राज्य बढ़ाने के लिये योगी सरकार काफी ध्यान दे रही है। अयोध्या में जबसे राम मन्दिर का कार्य चला है और बनारस में धार्मिक उत्सवों का आयोजन बढ़ा है पर्यटकों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुये नयी योजनाओं में इसका ध्यान रक्खा गया है। इसीलिये 7421 करोड़ की मांग रक्खी गयी है।
खाद और बीज विवरण को लेकर किसानों में काफी असन्तोष देखा जाता है इसे दूर करने के लिये तथा उन्हें राहत देने के लिये सहकारी समितियों को दस दस लाख रूपये का कर्ज ब्याज मुक्त दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। सहकारिता मिलों और गन्ना किसानों पर इसे उद्देश्य से ध्यान दिया गया है। महिलाओं पर ध्यान देने के लिये भाजपा सरकार और भाजपा शासित राज्य उनके लिये कई कदम उठाये है जिससे समाजिक और धार्मिक गतिविधियों में उनका सहयोग बढ़े। योगी सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। महिलायें हर्षित है। अयोध्या में मुफ्त यात्रा करने की योजना अभी से बनाने लगी है। अयोध्या में मुफ्त यात्रा करने की योजना अभी से बनाने लगी है। लगता है प्राणप्रतिष्ठा के पहले ही पूरा प्रदेश राममय हो जायेगा।
बिजली वितरण व्यवस्था प्रदेश में काफी लचर चल रही है। उसे सुधारने के लिये 9193 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके अन्तरगत तार से लेकर ट्रान्सफार्मर व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। बिजली पर पड़ने वाले भार का आकलन इस आंकड़े द्वारा की जा सकती है। इस साल बिजली की खपत 28 हजार मेगावाट से भी ऊपर चली गयी। गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है। अनुमान है इस गर्मी में 30 हजार मेगावाट से ज्यादे की खपत हो सकती है। सभी जिली में बिजली व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दिया गया है। खासकर वितरण प्रणाली को ठीक करने के लिये 1500 करोड़ और प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों नोएडा और मऊ में वितरण प्रणाली सुधारने के लिये 1028 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है।
प्रदेश के 16 शहरों में संस्कृत स्कूल खोले जायेगे शिक्षा क्षेत्र के लिये 1551 करोड़ का प्रावधान रक्खा गया है। कुछ क्षेत्रों में धन की जरूरत दिखायी गयी है जैसे प्रधानमंत्री पोषण योजना के रहत रसोइयों का मानदेय, अलीगढ़ और गोरखपुर में सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, जल जीवन मिशन की तहत ग्रामीण में पाइप पेयजल योजना पर प्राथमिकता और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा के लिये अतिरिक्त धन की जरूरत बतायी गयी है। कुल मिलाकर सभी लोगों के लिये बजट में कुछ न कुछ है। अगर सभी लक्ष प्राप्त कर लिये गये तो प्रदेश की तस्वीर बेहतर बन कर उभरेगी। श्रेय डबल इंजन सरकार को जायेगा।
बजट एक नज़र में
28760 करोड़ का बजट है नये प्रोजेक्ट के लिये लगभग 7000 करोड़, चालू प्रोजेक्ट के लिये लगभग 10000 करोड़ धार्मिक स्थलों के विकास के लिये प्रावधान रक्खा गया है। स्टेट कैपिटल रीजन के लिये भी धन की व्यवस्था है। बजट में इनफ्राडेवलपमेन्ट और इनर्जी पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया गया है।