अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार हमीरपुर में डा० गीतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं यथा सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान, राठ, अहाना (यू०पी०एन०पी०), सुभिक्षा प्लस एवं विहान द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त संगोष्ठी में डा० गीतम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर द्वारा एच०आई०वी० एड्स से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी और संगोष्ठी में उपस्थित समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अलग-अलग बिन्दुओं पर एच०आई०वी०/एड्स के बारे में जानकारी दी। डा० बी०पी० सिंह. नोडल अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी, हमीरपुर द्वारा एच०आई०वी० के इलाज एवं एच०आई०वी० से बवाच हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी। संगोष्ठी में आये सभी बुद्धजीवियों को वर्ष 2023 के लिये चयनित थीम “Let Community Lead” का अभिप्राय समझाते हुये एच०आई०वी०/एड्स सवंमित मरीजों से भेदभाव न करने व उन्हे समान अवसर एवं बराबरी का दर्जा दिलाने की बात रखी गयी साथ ही जनपद में कार्य कर रहे आई०सी०टी०सी० केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्य एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का व्योरा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अन्त में वरूण कुमार पाण्डेय, डॉट्स प्लस ट्रीटमेन्ट कोआर्डिनेटर (डी०पी०टी०सी०) द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आये आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।