किसानों की समस्याएं समयबद्ध हों निस्तारित : सहकार भारती

0
207

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जनपद में किसानों की विकराल होती समस्याओं के समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराने की मांग को लेकर मंगलवार को सहकार भारती ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम एडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि जनपद के किसानों को कई समस्याओं से जूझने के कारण अपनी खेती समय से पाना मुस्किल हो रहा है, जिस कारण शारीरिक एवं मानसिक शोषण का शिकार भी हो रहे हैं तथा समय से खेती न कर पाने के कारण उत्पादन में भी कमी आ जाती है और शासन की मंशा के अनुरूप किसान की मेहनत के अनुसार उत्पादन न मिलने से जिला एवं प्रदेश संयुक्त राष्ट्र का उत्पादन भी पीछे हो रहा है। जनपद में कई विद्युत फीडर जैसे पाली 20 घंटे की जगह मात्र 8 घंटे ही विद्युत आपूर्ति दे रहा है जिससे किसानों की फसल बुबाई समय से नहीं हो पा रही है जिस कारण किसान अत्यधिक परेशान है। कम से कम 8 घंटे रात में व 10 घंटे दिन में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने, उर्वरक बिक्री पर भी प्रत्येक दिन कितना स्टॉक शेष बचा है उसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाये ताकि समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो सके और सभी किसान साथियों की जानकारी में भी रह सके, ताकि हमारे किसान भाई ठगी का शिकार न हो सकें और अपनी जनदीकी दुकान से उर्वरक प्राप्त कर सकें। जिला कृषि इंस्पेक्टर, कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के फोन नम्बर के साथ रेट सूची व स्टॉक प्रिंट कराया जाये। फसल बीमा के अन्तर्गत 2019-20 तथा खरीफ 2022-23 के बीमा क्लेम हेतु आवश्यक निर्देश बैंक व कृषि अधिकारी की लायबिलिटी सुनिश्चित करते हुये क्लेम भुगतान करने की कार्यवाई करने की मांग उठाई। इसके अलावा किसानों की जमीन, हदबंदी, भूमि नापने जैसी समस्याओं हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रों पर भी नियमानुसार कार्यवाही करवाकर उनकी समस्याओं का समाधान कराये जाने की बात कही। कहा कि वर्तमान प्रशासनिक अधिकारियों से किसानों को समस्याओं के समाधान हेतु अनके अपेक्षायें हैं। ज्ञापन में विभाग संयोजक अंचल अरजरिया, प्रदेश सह संयोजक श्रम सहकारी प्रकोष्ठ बृजेश गुप्ता, नीलम सोनी, राजकुमारी बुन्देला, रामेश्वरी सोनी, विभूति भूषण चैरसिया, घरम सिंह कुशवाहा, अनमोल पाठक, सुरेन्द्र पस्तोर, अमित दुबे गोल्डन, सुनील शर्मा, हाकिम सिंह, शंकर रैकवार, रामरतन राय आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here