गांवों में गंदगी का अंबार, एडीओ पंचायत कार्यालय का परिक्रमा कर रहे सफाई कर्मी

0
230

अवधनामा संवाददाता

गांव से नदारद रह रहे सफाई कर्मी, बजबजाती नालियां डेंगू को दे रही दावत

अहिरौली, कुशीनगर । सुकरौली विकास खण्ड के तमाम ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सफाई कर्मियों के गांव में न पहुंचने से नालियां गंदगी से पटी पड़ी है। इसके साथ ही नालियों के दोनों पटरियों पर बड़े बड़े घांस फूस उग जाने के कारण नालिया धक चुकी है लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे है। ऐसा ही एक मामला सुकरौली ब्लॉक के गांव हरपुर सुक्खड़ टोला अकटहवां का है जहां सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। सफाई कर्मी गांव से हमेशा नदारत रहता है। गांव में न जाकर सफाई कर्मी एडीओ पंचायत कार्यालय का परिक्रमा करते नजर आ रहे है।

बता दें कि सरकार स्वच्छता पर लाखों रुपए खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से गांवों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सफाई कर्मी गांव में न पहुंचकर एडीओ पंचायत कार्यालय का चक्कर लगा रहे है जिससे नालियों में गंदगी व घास फूस की ढेर लग गई है। जिम्मेदारों के खाऊं कमाऊ नीति के चलते सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत हरपुर सुक्खड़ के अकटहवां टोले पर महीनों से सफाई न होने के कारण नालिया गंदगी से पटी पड़ी है। गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी कभी कभार गांव में आता और कोरमपूर्ति कर चला जाता है। गांव के हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों की इसपर नजर नहीं पड़ रही है। सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। इसके साथ ही ग्राम सभाओं में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी सरकार द्वारा समय समय पर कराया जाता है लेकिन अब तक उक्त ग्राम सभा में छिड़काव नही कराया गया है जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत सुकरौली राम आशीष ने कहा कि मामले की जांच करवाता हूं। अगर गांव में सफाई नही पहुंच रहे तो गंभीर मामला है। गांव में सफाई कार्य नही हुआ है तो संबंधित सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here