फोन पाकर स्मार्ट हुए 1022 छात्र-छात्राएं, बोले पढ़ाई में होगी आसानी

0
204

अवधनामा संवाददाता

विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुहीराज में आयोजित हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम

तमकुहीराज, कुशीनगर। मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। उक्त बातें विद्यावती देवी महाविद्यालय में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि तमकुहीराज विधायक डा. असीम राय ने कही।

उन्होंने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है। आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं, उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े। सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और निरंतर छात्रों को ऐसे संसाधन मुहैया करा रही है जिसके आधार पर बच्चे ऑनलाइन और डिजिटल एजुकेशन प्राप्त कर सकें। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत करोड़ों मोबाइल वितरण किया है इतनी बड़ी जनसंख्या में यह सुविधा उपलब्ध कराना भारत के इतिहास में बहुत बड़ा कार्य है और इस योजना से बहुत युवा लाभान्वित हुए हैं। एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभी तक आपकी पहचान आपके माता पिता से होती है। प्रयास करे कि उनकी पहचान आपसे हो। स्मार्टफोन का ठीक तरीके से उपयोग कर आगे बढ़ने का कार्य करे। पूर्व विधायक व राज्यमंत्री डा. पीके राय ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य अंत का उदय यानी कि अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का है। मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के बाद नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था अभ्युदय योजना के अंतर्गत की गई है। जिसके जरिये उच्च शिक्षा प्राप्त कर छात्र एवं छात्राएं आईएएस, पीसीएस इत्यादि क्षेत्र में शिक्षण प्राप्त कर अपना और देश का भविष्य संवारने योग्य बन सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि स्मार्टफोन का सही उपयोग करे, जिससे मुख्यमंत्री का प्रयास सार्थक हो और डिजिटल इंडिया का सपना पूरा हो सके। विद्यालय के प्रबंधक बबलू राय ने अतिथियों का आभार व बच्चों की उज्ज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार बच्चों को मोबाइल प्रदान कर उन्हें तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही हैं, उन्होंने बताया कि 1022 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया हैं। कार्यक्रम को रणजीत राय बड़े, अवधेश राय ने भी संबोधित किया। प्राचार्य डा. अभय राय ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया तो वही कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया। इस दौरान, रमेश चन्द्र यादव, सुधीर सिंह, राजेश यादव, राणा मिश्रा, गुड्डू राय, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here