अवधनामा संवाददाता
जिलाधिकारी ने देखीं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत बूथों व्यवस्थाएं
सभी बूथों पर पुन: डोर टू डोर हाउस होल्ड सर्वे कराने के निर्देश
ललितपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बूथों पर तीनों प्रकार के फार्मों की जांच करते हुए बीएलओं एवं अन्य कार्मिकों को निर्देश दिये कि सभी फार्मों को तत्काल फीड कराते रहें, साथ ही पुन: डोर टू डोर हाउस होल्ड सर्वे करायें ताकि कोई भी मतदाता छूटे न। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण कार्य में पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही जिन बूथों पर एक भी फार्म नहीं आये हैं, वहां अगली पुनरीक्षण तिथियों में अनिवार्य रुप से फार्म भरवाये जायें। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जीजीआईसी का निरीक्षण किया, यहां पर बीएलओ सुनीता सेन, चम्पा देवी उपस्थित मिले, जिनके द्वारा बताया गया कि बूथ पर फार्म 06 के 06, फार्म 07 के 05 आवेदन आयें हैं। वर्णी जैन इण्टर कॉलेज भाग सं0 427 पर बीएलओ रेनू शर्मा ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 05, फार्म 07 के 05 आवेदन आयें हैं। भाग सं0 428 पर बीएलओ रामदेवी बड़ौनिया ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 02, फार्म 07 के 06 आवेदन आयें हैं। भाग सं0 425 पर बीएलओ चन्द्रकला गोस्वामी ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 06, फार्म 07 का 01 आवेदन आया है। भाग सं0 424 पर बीएलओ नीतू ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 05, फार्म 07 के 02 तथा फार्म 08 का 01 आवेदन आया है। भाग सं0 426 पर बीएलओ मीरा वर्मा ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 06, फार्म 07 के 03 आवेदन आये हैं। प्राथमिक विद्यालय आजादपुरा (बालक) में बीएलओ राजकुमारी दुबे ने बताया कि यहां पर फार्म 06 के 10, फार्म 07 के 08 तथा फार्म 08 के 04 आवेदन आये हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारतीय मौजूद रहे। उक्त के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने महरौनी तहसील एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया कर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।