खाद्य सुरक्षा व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गुटखा की बड़ी खेप बरामद

0
155

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा पकड़ा।छापेमारी में उपजिलाधिकारी मौदहा राजेश कुमार मिश्र ,सीओ मौदहा विवेक यादव और बिवाँर थाना प्रभारी निशिकांत रॉय के साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।
शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ बिवाँर थाना क्षेत्र के उमरी गाँव में छापा मारकर बड़ी मात्रा में तम्बाकू मिश्रित बिना रजिस्ट्रेशन का अवैध गुटखा बरामद किया।खाद्य आयुक्त रामऔतार यादव ने बताया कि अवैध गुटखा के बड़ी मात्रा के भंडारण की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी जिस पर कार्यवाही कर उमरी गाँव के मुन्नायादव पुत्र स्व0 रघुनाथ यादयव और भतीजे आकाश यादव पुत्र लक्ष्मीप्रसाद की किराना की दुकान/गोदाम में छापा मारा गया जहाँ से एमजी सुपारी , लौंग छाप गुटखा और कलम नाम के अवैध गुटखा की बारह झाल बरामद की गईं , जिनकी बाजारू कीमत एक लाख से भी अधिक आँकी गई है।थाना प्रभारी ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बिवाँर में धारा 269 ,272 ,273 ,खाद्य सुरक्षा अधिनियम 59 का मुकदमा दर्ज किया गया है ,दोनों आरोपी भी हिरासत में ले लिए गए हैं।बताया कि सूचना अवैध गुटखा फैक्ट्री की थी जिसकी सघन तलाशी की गई लेकिन वहाँ सिर्फ भंडारण ही मिला।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here