अवधनामा संवाददाता
लोकतंत्र में प्रशासन और पत्रकार की भूमिका विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी
कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुभाष लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रेस से मिले कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र में प्रशासन एवं पत्रकार की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा उपस्थित रहे। जनपद के कोने-कोने से आए पत्रकारों की तरफ से यूनियन के पदाधिकारीयों ने जिलाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया। तत्पश्चात पत्रकारों से जिलाधिकारी ने एक-एक कर प्राप्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रकाश राय ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों के विषय में विस्तार से जिक्र किया तथा जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कभी-कभी औचक निरीक्षण करने का भी अपना सुझाव दिया और उसमें पत्रकारों को भी शामिल किए जाने की बात कही।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला उपाध्यक्ष एवं मिथिलेश्वर पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि असहमत की गुंजाइश बने रहना ही लोकतंत्र है, और प्रशासन तथा मीडिया दोनों का एक दूसरे से पूरी तरह से सहमत होना आवश्यक नहीं है। इस अवसर पर अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार विस्तार से व्यक्त किए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के लिए लोकतंत्र नई व्यवस्था एवं नया शब्द हो सकता है भारत में यह अनादि से है। असहमत होने का मतलब विरोध नहीं सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने भारत में प्राचीन काल से ही अलग-अलग मतों के आठ विद्यालयों का जिक्र करते हुए बताया कि इन सभी के सिद्धांत एक दूसरे से अलग थे, परंतु इस देश में सभी प्रकार के विचार धाराओं को एक साथ लेकर चलने की अत्यंत प्राचीन परंपरा रही है। उन्होंने जनपद में पर्यटन, एवं कृषि मैं अपार संभावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि लिए हम सब मिलकर जनपद को विकास की नई ऊंचाई तक लेकर चले। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुभाष लाल श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को एक तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसके अंतर्गत पत्रकारों के लिए टोल टैक्स की समस्या से निजात दिलाने, पत्रकारों के विरुद्ध यदि कोई मुकदमा लिखा जाए तो उस पर जिलाधिकारी की सहमति लेने या जरूरत पड़ने पर जांच के उपरांत लिखने और पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग शामिल रही। आभार ज्ञापन महासचिव संजय चाणक्य ने किया जबकि संचालन मनंजय तिवारी ने किया।
इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल गुप्ता, ज्योतिभान मिश्रा, परमेश्वर यादव, रत्नेश मिश्रा, अशोक शुक्ला, आर के भट्ट, मोहम्मद नईम, बृजबिहारी त्रिपाठी, संतोष सिंह, अनिल पांडे, दीपक मिश्रा, अभय मिश्रा, अशोक मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन पांडे, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।