अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो। महीने भर से धनरौल बांध के पानी को नहर में छोड़े जाने से किसान नहीं कर पा रहे कटाई व बुआई का काम, कोतवाली रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के किसान धनरौल बांध से बड़ी नहर में महीने भर से पानी छोड़े जाने से धुरिया से रतवल और होना को आने वाली माइनर में इतना ज्यादा पानी आ रहा है कि किसानों की धान की खड़ी तैयार फसल में पानी भरा हुआ है जिससे धान की कटाई किसानों द्वारा नहीं कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर जिन खेतों में धान की रोपाई नहीं हुई थी उसमें भी पानी भर जाने से नवंबर माह बीतने को है लेकिन बुवाई भी नहीं हो पा रही है बता दें कि धधरौल बांध के अंतर्गत आने वाली बड़ी नहर से कई छोटी माइनर निकाली गई है जिससे एक धुरिया से होते हुए पिपरी, जमगांव, महुआव,रतवल, हिनौती, होना, हिंदुआरी को भी आती है जिसमें पानी रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा फाटक की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे पूरी क्षमता से पानी माइनर में आता है और किसानों के खेतों में भरा है और अनावश्यक रूप से बेलन नदी में पानी जा रहा है यह हमेशा ही ऐसा होता है जिससे गेहूं की फसल में भी किसानों को काफी क्षति होती है किसानों का कहना है कि लगातार लगभग महीने भर से पानी नहर में छोड़ा जा रहा है जब जरूरत थी तब पानी नहीं दिया गया लेकिन अब जब फसल तैयार है तब पानी देने का कोई औचित्य नहीं है अगर माइनर में पानी छोड़ने व रोकने की व्यवस्था सिंचाई विभाग द्वारा की गई होती तो किसानों को इतनी परेशानी न उठानी पड़ती किसानों ने जिलाधिकारी सोनभद्र व सक्षम अधिकारियों से मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या को अवगत कराया है कि क्षेत्र में अधिकारी गण आकर इसका निरीक्षण करें और इसका उचित समाधान करें जिससे किसानों को इस समस्या से निजात मिल सके और अनावश्यक बांध के पानी का नुकसान भी ना हो सके।