अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर । एनटीपीसी रिहंद में बाल दिवस के अवसर पर वर्तिका महिला मंडल समिति ने परियोजना के आस-पास के ग्रामीण बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन 14.11.2023 को तरंग प्रेक्षागृह में किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया, जिनका पूरा दिन खुशी और उत्साह से भरा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अध्यक्षा, वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सदस्या, वीएमएमएस श्रीमती मोहिनी श्रीववासतव एवं अन्य सदस्याओं के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर परंपरागत रूप से किया। तत्पश्चात भगवान श्री गणेश की आराधना की गई।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता मेदीरत्ता नें उपस्थित बच्चों को स्टेशनरी किट का वितरण किया। जिसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना था। इसके पूर्व मुख्य अतिथि नें अपने उद्बोधन में बालदिवस क्यों मनाया जाता है यह भी बताया साथ ही बच्चों के अधिकारों की बात की एवं उन्होने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर भी बल दिया एवं बच्चों को स्वच्छता के लाभ बताए।
इसी कड़ी में बच्चों के मनोरंजन हेतु मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। जिसका बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। जादूगर के जादू ने बाल दर्शकों को मंत्रमुग्ध एवं आश्चर्यचकित कर दिया ।
कार्यक्रम श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ सदस्या, वीएमएमएस, श्रीमती शबनम खान, वरिष्ठ सदस्या, वीएमएमएस, श्रीमती तुलिका, महासचिव, वीएमएमएस एवं वर्तिका महिला मण्डल की अन्य महिलाओं की गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।